सीतापुर के डेवेलपर पर गंभीर आरोप, रजिस्ट्री न कर जमीन हड़पने और जान से मारने की धमकी
बाराबंकी,संवाददाता : प्लॉट खरीदने के नाम पर एक प्रवासी भारतीय के साथ लाखों की धोखाधड़ी और धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित विपिन कुमार, निवासी बदरपुर, नई दिल्ली, ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने वर्ष 2021 में अपनी पत्नी के नाम से अब्लेजस्टार डेवलपर्स प्रा. लि. के डायरेक्टर अतुल कुमार (पुत्र वीरेन्द्र कुमार, निवासी ग्राम शरीकपुर कसमंडा, तहसील लहरपुर, जिला सीतापुर) से बातचीत कर दो प्लॉटों का सौदा किया था।

पीड़ित के अनुसार, उन्होंने RTGS और UPI माध्यम से कुल ₹11,31,528 की राशि अतुल कुमार को हस्तांतरित की। इसमें से एक प्लॉट — रकबा 2400 वर्ग फुट, गाटा संख्या 127 मि., ग्राम खसपरिया, पोस्ट देवा, तहसील नवाबगंज, बाराबंकी — की रजिस्ट्री दिनांक 09 फरवरी 2021 को की गई। लेकिन दूसरा प्लॉट जिसकी रजिस्ट्री तय राशि मिलने के बावजूद नहीं कराई गई, उसे लगातार टालमटोल कर टाल दिया गया।
विपिन कुमार का कहना है कि वह नौकरी के सिलसिले में विदेश में रहते हैं और जब 2022 में भारत लौटे तो पाया कि न केवल दूसरा प्लॉट बेनामी रह गया, बल्कि जिस प्लॉट की रजिस्ट्री हो चुकी थी, उसका कब्जा भी नहीं मिला। जब उन्होंने ग्राम खसपरिया में जाकर जांच की तो वहां प्लॉट की जगह केवल खेत मिले। उपनिबंधक कार्यालय नवाबगंज में जांच के बाद पता चला कि अतुल कुमार ने निर्धारित रकबे से कई गुना अधिक भूमि को कई लोगों को बेच दिया है, जिससे दाखिल-खारिज की प्रक्रिया अव्यवहारिक हो गई है।

जब पीड़ित ने इस पर आपत्ति जताई और फोन कर अतुल कुमार से बातचीत की तो उन्हें अपशब्द कहे गए और जान से मारने की धमकी तक दी गई। साथ ही, फोन काटकर उन्हें ब्लॉक कर दिया गया। आज तक न उन्हें बैनामा की मूल प्रति मिली है, न ही प्लॉटों पर वैध कब्जा, और न ही पैसा वापस किया गया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि भू-माफिया अतुल कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए। मामले में एसपी के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।