सभी शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य रूप से की जाए पेयजल और छाया की समुचित व्यवस्था
बाराबंकी,संवाददाता : भीषण गर्मी और लगातार बेहोशी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ओ.पी. त्रिपाठी ने जनपद के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों, संस्कृत संस्थानों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों और महाविद्यालयों को तत्काल प्रभाव से विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।
डीआईओएस द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी शिक्षण संस्थानों में पेयजल और छाया की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। गर्मी को देखते हुए आउटडोर खेल-कूद गतिविधियों पर रोक रहेगी, वहीं प्रार्थना सभा केवल छायायुक्त स्थान पर कराई जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि विद्यार्थी बिना नाश्ता या भोजन किए विद्यालय न आएं, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाए। प्राथमिक चिकित्सा किट, ओआरएस, ग्लूकोन-डी और बिस्किट जैसी जरूरी वस्तुएं विद्यालयों में उपलब्ध होनी चाहिए।
सभी छात्रों को हवादार, पंखायुक्त कक्षों में बैठाने की व्यवस्था की जाए और उन्हें लू से बचाव संबंधी जानकारी भी दी जाए। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नियमित रूप से छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने पर भी जोर दिया गया है। इस निर्देश की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सभी ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों को भी भेजी गई है ताकि वे अपने स्तर से भी निगरानी और आवश्यक निर्देश जारी कर सकें।बता दें कि बीते दिनों एक बालिका व एक बालक की अचानक मौत होने के बाद जिले में ऐसी घटनाएं बढ़ गई थी। जिसे देखते हुए डीआईओएस ने यह आदेश जारी किए है।