मोबाइल और नकदी बरामद, कई मुकदमों में वांछित था आरोपी
बाराबंकी,संवाददाता : जीआरपी बाराबंकी अनुभाग लखनऊ पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान और मोबाइल की चोरी कर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो जाने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक रेडमी मोबाइल और 1430 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंशू मिश्रा उर्फ पूरन मिश्रा पुत्र कमलाकांत मिश्रा निवासी ग्राम पनेवा, थाना कोतवाली महराजगंज, जनपद महराजगंज के रूप में हुई है। गिरफ्तारी 24 जुलाई को बंकी रोड के पास रेलवे स्टेशन बाराबंकी क्षेत्र में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह भीड़भाड़ वाली ट्रेनों को चिन्हित कर वारदात को अंजाम देता है और यही उसका मुख्य पेशा है। आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और उस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ रोहित मिश्रा और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम अमित सिंह के नेतृत्व में संचालित अभियान के तहत की गई। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष जीआरपी बाराबंकी निरीक्षक जयनारायण, आरपीएफ एसआई रविशंकर मिश्रा, हेड कांस्टेबल लखपतिराम, कांस्टेबल विकास सिंह और मिलिंद कुमार शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से रेलवे क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।