बाइक सवार लुटेरों ने कैश व ETIM मशीन से भरा बैग छीना
बाराबंकी,संवाददाता : नगर कोतवाली क्षेत्र में एक संविदा रोडवेज परिचालक से बैग लूट की घटना सामने आई है। असल में परिवहन निगम का संविदा परिचालक तनवीर सईद सिद्दीकी नये बस स्टेशन जा रहे थे। सिविल लाइन पुलिस चौकी से पहले अज्ञात बाइक सवार बदमाश उनका बैग छीनकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तनवीर सईद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बाराबंकी डिपो में संविदा परिचालक के पद पर तैनात हैं। वह 22 जुलाई को बस संख्या यूपी-41-वीटी-5176 पर उत्तरौला मार्ग की ड्यूटी पूरी कर लौटे थे। अगली सुबह जब वे सरकारी कैश व अन्य दस्तावेज जमा करने के लिए नये बस स्टेशन जा रहे थे, तभी सिविल लाइन चौकी से पहले दो अज्ञात बाइक सवार उनका बैग छीनकर भाग निकले।
बैग में उत्तरौला मार्ग का सरकारी कैश 16 हजार 832 और निजी ₹1,600 सहित कुल 18 हजार 432 की नकदी, ईटीआईएम मशीन , मैनुअल टिकट विवरण व लक और लगेज टिकट बुक थीं। पीड़ित द्वारा नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। संबंधित चौकी और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।