विपक्षी ने लात-घूंसों और डंडे से पीटा, धमकी देकर कहा—”सुकून से नहीं रहने देंगे”
निंदूरा (बाराबंकी) संवाददाता : बड्ड़पुर थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिहा मजरा रीवा चपरी में जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि मनोज कुमार नामक व्यक्ति ने अपने परिजन के साथ मिलकर अपने ही रिश्तेदार नौमीलाल को गाली-गलौज कर लात-घूंसों व डंडे से जमकर पीटा, जिससे पीड़ित के सिर पर गंभीर चोट आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित नौमीलाल पुत्र विश्वनाथ ने थाने में दी तहरीर में बताया कि दिनांक 23 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 1 बजे विपक्षी मनोज कुमार निवासी इमलिहा ने गाली-गलौज करते हुए उसे बुरी तरह मारा और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही जबरन जमीन और घर में हिस्सेदारी देने से इनकार करते हुए धमकाया कि “सुकून से नहीं रहने देंगे”। घायल अवस्था में पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच कर रही पुलिस ने तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है