महिला और किशोरियों ने भी की मारपीट, घायलों ने कोतवाली में दी तहरीर
बाराबंकी,संवाददाता : असन्द्रा कोतवाली क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में सोमवार शाम रास्ते की सफाई को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि एक ही परिवार के पांच लोगों ने लाठी-डंडों से एक व्यक्ति और उसकी बेटी को पीटकर घायल कर दिया।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेवराजपुर मजरे टिकरा बबुआन निवासी गिरजाशंकर सोमवार शाम अपने घर के सामने स्थित चकमार्ग की सफाई करा रहे थे। तभी पड़ोसी देवीप्रसाद, अनुराग, परमिला, नेहा और खुशी लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए सफाई करने से मना किया। मना करने पर सभी ने मिलकर गिरजाशंकर को पीटना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए वह घर में घुसे, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए और मारपीट जारी रखी।
शोर सुनकर जब बेटी दामिनी बीच-बचाव के लिए आई तो उसे भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और मारपीट की। पीड़ित के अनुसार, मोहल्ले वालों के इकट्ठा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। मारपीट में पिता-पुत्री को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने मामले की तहरीर असन्द्रा कोतवाली में देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।