दांतों की जांच, स्वच्छता की सीख और बच्चों की मुस्कान ने छुआ सभी का मन

बाराबंकी,संवाददाता : इनर व्हील क्लब ऑफ बाराबंकी के सौजन्य से बुधवार को नगर के पैसार क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब की अध्यक्ष रेनू जैन के मार्गदर्शन में किया गया।
शिविर में सबसे पहले बच्चों के दांतों की जांच डेंटल विशेषज्ञ डॉ. अर्पिता मोहन द्वारा की गई। उन्होंने बच्चों को दांतों की सफाई से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ दीं और सही ढंग से ब्रश करने की विधि बताई। बच्चों को क्लब की ओर से डेंटल किट भी वितरित की गई ताकि वे स्वच्छता का पालन कर सकें। क्लब की उपाध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों के लिए एक वॉटर कूलर की व्यवस्था कराई। पूर्व अध्यक्ष मधु झुनझुनवाला द्वारा बच्चों को चॉकलेट और स्नैक्स वितरित किए गए। बच्चों की खिलखिलाती मुस्कान ने सभी के चेहरे पर प्रसन्नता ला दी।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रेनू जैन ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रति जागरूकता और सेवा का भाव ही संस्था का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण की महत्ता को रेखांकित किया। क्लब की सचिव कुसुम जैन समेत सदस्यगण— साधना, रजनी वर्मा, अनु सिंह, जयश्री गुटगुटिया, सुनीता जैन, रचना अग्रवाल, रणजीत कौर, रमा सिंह, सुनीता चावला, उषा चौधरी, रूपाली गुप्ता, निरुपमा निगम व विनीता जायसवाल—भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।