तालाब किनारे मिली लंगोटी, पुलिस जांच में जुटी
बाराबंकी,संवाददाता : जिले के बदोसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत थानाडीह गांव में रविवार रात एक मजदूर परिवार की सात माह की मासूम रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों के अनुसार, बच्ची रात में सहन में सोते समय गायब हुई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश तेज कर दी है।
पीड़ित दंपती इम्तियाज अली और रेशमा बानो घर के पीछे खुले स्थान पर बच्चों के साथ सो रहे थे। रेशमा ने बताया कि रात करीब एक बजे नींद खुलने पर उसने देखा कि उसकी सात माह की बच्ची बिस्तर से नदारद है। बच्ची के गायब होते ही परिवार में हड़कंप मच गया। परिजन रातभर बच्ची की खोज में जुटे रहे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रेशमा ने तुरंत मायके वालों को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे। बाद में रेशमा बदोसराय थाने पहुंचीं और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर पुलिस हरकत में आई और गांव के चारों ओर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। इसी दौरान गांव से बाहर स्थित एक तालाब के पास बच्ची की लंगोटी बरामद हुई है, जिससे आशंका गहराई है कि घटना तालाब के आसपास घटी हो सकती है।
कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लंगोटी की बरामदगी के आधार पर आसपास के खेत और तालाब में तलाशी अभियान जारी है। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि रेशमा का मायका टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सरायदुनौली गांव में है और उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व इम्तियाज अली से हुई थी। दंपती की एक तीन वर्ष की बेटी भी है। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए दुआएं की जा रही हैं।