पीड़ित ने न्यायालय की शरण लेते हुए मुकदमा दर्ज कर उचित जांच कराने की मांग की है
बाराबंकी (सतरिख),संवाददाता : ग्राम डीह, मजरे सहेलिया थाना सतरिख निवासी बब्लू पुत्र रामप्रकाश ने न्यायालय एसीजेएम कोर्ट नं-16 में प्रार्थना पत्र दाखिल कर कई लोगों के खिलाफ नाबालिग भाई से मारपीट, लूट और जानलेवा हमले की शिकायत की है। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि विपक्षीगण पूर्व में दर्ज मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे और इसी साजिश के तहत उन्होंने उसके नाबालिग भाई पर हमला किया।
शिकायत के अनुसार, 11 जून को पीड़ित का नाबालिग भाई सतरिख बाजार से किराना सामान लेकर लौट रहा था। जैसे ही वह दुर्गा माता मंदिर के पास पहुँचा, तारावती समेत छह लोगों ने उसकी साइकिल रोक ली। पहले गाली-गलौज की गई, फिर उसके पास से किराने का सामान, ₹1000 नकद और मोबाइल फोन छीन लिया गया। विरोध करने पर उस पर चाकू से हमला करने की कोशिश भी की गई, जिसे एक आरोपी ने रोक लिया, वरना गंभीर चोट लग सकती थी। प्रार्थी ने इस संबंध में थाना सतरिख और एसपी बाराबंकी को भी लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उसने न्यायालय की शरण लेते हुए मुकदमा दर्ज कर उचित जांच कराने की मांग की है।