अवध एजेन्सी रामनगर के खिलाफ कृषि विभाग की जांच में बड़ा खुलासा, एफआईआर की संस्तुति
रामनगर (बाराबंकी),संवाददाता : तहसील क्षेत्र के ग्राम एण्डौरा और शक्तिनपुरवा के दर्जनों किसानों की खरबूजा और तरबूज की फसल बर्बाद हो गई। किसानों का आरोप है कि मेसर्स अवध एजेन्सी, रामनगर के बीज विक्रेता श्री रितेश सिंह ने उन्हें खराब बीज बेचा। मामले में 40 से अधिक किसानों ने शपथ-पत्र देकर शिकायत की थी कि बीज बोने के बाद पौधा तो उगा लेकिन फल नहीं आया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ। जिला कृषि अधिकारी की जांच समिति ने 5 जून और 17 जून को खेतों का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि फसल पूरी तरह सूख चुकी थी और मौके पर किसानों ने पुष्टि की कि बीज विक्रेता ने रसीद या बिल नहीं दिया। वहीं विक्रेता की ओर से स्टॉक रजिस्टर, कैशमेमो और बिक्री अभिलेख भी नहीं प्रस्तुत किए गए।
जांच समिति ने माना विक्रेता दोषी
अधिकारियों ने बीज अधिनियम 1966, बीज नियंत्रण आदेश 1983 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की संस्तुति की है। प्रकरण में जिला कृषि अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। किसानों की मांग है कि उन्हें हुए नुकसान की भरपाई की जाए और दोषी एजेंसी पर कठोर कार्रवाई हो।