मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत लखनऊ में हुआ आयोजन
लखनऊ,संवाददाता : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप संचालित मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की नामी कंपनियों ने प्रतिभाग करते हुए युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया।
रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, पेटीएम, डीलक्स बियरिंग, एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस, इयूजीनिक्स मेडिसाइंस प्रा. लि. और वी विन लि. जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हुईं। इन कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुरूप यह मेला युवाओं को अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कंपनियों से ज्यादा से ज्यादा चयन की अपील करते हुए चयनित अभ्यर्थियों से शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह किया।
122 में से 59 अभ्यर्थियों का चयन
प्रशिक्षण, परामर्श एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम. ए. खाँ ने बताया कि मेले में कुल 122 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 90 पात्र पाए गए। साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद कुल 59 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। चयनित युवाओं को ₹10,000 से ₹21,000 तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
आगामी रोजगार मेले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अगला मेला 31 जुलाई 2025 को राजकीय आईटीआई, अलीगंज में आयोजित किया जाएगा, जिसमें इच्छुक बेरोजगार युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले को सफल बनाने में मकबूल कादिर, ज़ेड रहमान, ग्रे सिम फाउंडेशन और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के स्टाफ का उल्लेखनीय सहयोग रहा।