शिवभक्ति में लीन होकर किया जलाभिषेक, श्रद्धालुओं से की संवाद

टिकैतनगर (बाराबंकी),संवाददाता : श्रावण मास की शिवभक्ति से सराबोर माहौल के बीच प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने सोमवार को विधानसभा दरियाबाद क्षेत्र के प्रतिष्ठित बुढ़वा बाबा महादेव मंदिर, रामसनेहीघाट में दर्शन-पूजन कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। उन्होंने विधिपूर्वक पूजा कर समस्त क्षेत्रवासियों व प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए कामना की।
राज्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का सर्वश्रेष्ठ समय है, जब जनमानस आस्था और भक्ति से ओतप्रोत होकर शिवधामों का रुख करता है। पूजा के उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए उनकी कुशलक्षेम जानी और भगवान शिव से सबके मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। पूजा-अर्चना के पश्चात मंत्री श्री शर्मा ने मंदिर की व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं को मिल रही सुविधाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में शिवभक्तों की उपस्थिति में पूरा मंदिर परिसर “हर हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयघोष से गूंज उठा। पूरे क्षेत्र में भक्ति, आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।