सिरौलीगौसपुर के औलिया लालपुर प्राथमिक विद्यालय से निकली जागरूकता रैली, ग्रामीणों को किया प्रेरित

सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी),संवाददाता : शिक्षा का दीप हर घर तक जलाने और 6 से 14 वर्ष के बच्चों का विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा क्षेत्र सिरौलीगौसपुर में ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत प्रेरणादायक जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली प्राथमिक विद्यालय औलिया लालपुर प्रथम से शुरू हुई, जिसे खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
छात्र-छात्राएं स्लोगन से सजी तख्तियों को हाथों में लिए, उत्साह से भरपूर नारों के साथ गलियों से गुजरते रहे –
“मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ”, “हम सबने ठाना है, स्कूल जरूर जाना है”, जैसे नारों से गांव का माहौल शिक्षामय हो उठा।
रैली को देखकर ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ और स्थानीय लोगों की सहभागिता से जन-जागरूकता चौपाल का भी आयोजन किया गया, जिसमें बालिका शिक्षा, स्वच्छता, नियमित उपस्थिति और बच्चों के स्कूल में ठहराव को लेकर उपयोगी संवाद हुआ।
खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने उपस्थित जनसमूह से कहा,
“हर बच्चा पढ़े, यही हमारा लक्ष्य है। अभिभावकों से अपील है कि वे बच्चों को रोज़ाना स्कूल भेजें और उनकी पढ़ाई में रुचि लें।”
इस आयोजन में ग्राम प्रधान धर्मेंद्र वर्मा, प्रधानाध्यापिका पूजा जायसवाल, शिक्षिका रिंकी मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शिमला वर्मा समेत विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। यह पहल बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह पैदा करने के साथ-साथ समाज में भी सकारात्मक संदेश छोड़ गई।