थाना अर्बन एस्टेट व थाना महिला की टीम का गठन कर की गई होटल पर छापेमारी
रोहतक,संवाददाता : हरियाणा पुलिस ने रोहतक जिले के नया बस स्टैंड के पास स्थित होटल से एक युवक को काबू किया है। होटल में अनैतिक कार्य चल रहा था। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। होटल से 5 युवतियों को भी मुक्त कराया गया है। एएसपी वाईवीआर शशि शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नया बस स्टैंड के पास स्थित होटल में अनैतिक कार्य चल रहा है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी गुलाब सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर होटल की तरफ टीम को रवाना किया गया। नया बस स्टैंड रोहतक के पास स्थित होटल मे पुलिस टीम ने फर्जी ग्राहक बनाकर होटल के अंदर भेजा गया।
थाना अर्बन एस्टेट व थाना महिला की टीम का गठन कर होटल पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान किराये पर होटल लेकर चला रहे एक युवक को काबू किया गया। इसके अलावा होटल से 5 युवतियों को भी मुक्त कराया गया है, जिनसे आरोपियों की ओर से जबरदस्ती अनैतिक कार्य करवाया जा रहा था।