रेल प्रशासन की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
लखनऊ, संवाददाता : चारबाग रेलवे स्टेशन पर हाल ही में खुले जन सुविधा केंद्र को लेकर रविवार को कुलियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कुलियों का कहना है कि इस तरह के केंद्रों के खुलने से उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।
राष्ट्रीय कुली मोर्चा के संयोजक सुरेश यादव ने बताया कि कुली पहले से ही बढ़ती तकनीक और निजीकरण की वजह से रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे में नौकरी देने की मांग और निजीकरण के खिलाफ उनकी आवाज वे लंबे समय से रेल मंत्रालय तक पहुंचा रहे हैं।
कुलियों का कहना है कि जन सुविधा केंद्र में यात्रियों को व्हीलचेयर सहित अन्य सेवाएं शुल्क लेकर दी जा रही हैं, जिससे यात्रियों को कुलियों की आवश्यकता कम होती जा रही है। “अब दो वक्त की रोटी कमाना भी मुश्किल होता जा रहा है,” एक कुली ने कहा। कुलियों ने चेतावनी दी है कि यदि यह केंद्र बंद नहीं किया गया तो वे सोमवार को डीआरएम सुनील वर्मा से मिलकर अपनी मांगें रखेंगे। मांगें न माने जाने पर वे न केवल स्टेशन पर बल्कि डीआरएम कार्यालय पर भी प्रदर्शन करेंगे।