कांवड़ियों के जत्थे को पुलिस सुरक्षा में रवाना किया गया है और यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से जारी है
बाराबंकी,संवाददाता : श्रावण माह में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र स्थित भगौलीतीर्थ प्रसन्न नाथ महादेव मंदिर से जलाभिषेक कर लौट रहे कांवड़ियों का रविवार रात कुछ युवकों से विवाद हो गया। झड़प की यह घटना ग्राम चंदूरा के पास हुई, जिसमें दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए कांवड़ यात्रा को शांति से आगे बढ़ा दिया।
शराब के नशे में धुत युवकों ने किया हमला
पुलिस के अनुसार, सीतापुर जिले से आए कांवड़ियों के एक जत्थे का रविवार रात लगभग 11 बजे ग्राम चंदूरा के पास कुछ नशे में धुत युवकों से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि कथित तौर पर युवकों ने कांवड़ियों पर हमला कर दिया। कांवड़ियों ने भी आत्मरक्षा में विरोध किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच संभाली स्थिति
मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाया और कांवड़ियों को सुरक्षित रूप से लोधेश्वर महादेव (रामनगर) की ओर रवाना किया। घटना के बाद पुलिस गश्त को पूरे मार्ग पर सघन कर दिया गया है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।
सीओ और एसडीएम ने दी जानकारी
फतेहपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जगतराम कनौजिया ने बताया कि घटना एक दुकान पर कहासुनी और झड़प से शुरू हुई थी। मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को कोई चोट नहीं आई है। फतेहपुर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) कार्तिकेय सिंह ने बताया कि कांवड़ियों के जत्थे को पुलिस सुरक्षा में रवाना किया गया है और यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।