ग्राम प्रधान ने प्रार्थना पत्र देकर तालाब की जमीन को बचाने की उठाई आवाज़
मसौली (बाराबंकी), संवाददाता : सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया में आबादी के मध्य स्थित सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध कब्ज़े का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्राम प्रधान इंदुकुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए तत्काल हस्तक्षेप कर अवैध निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के भीतर स्थित गाटा संख्या 53, रकबा 0.8638 हेक्टेयर भूमि, जो राजस्व अभिलेखों में “तालाब” के रूप में दर्ज है, उस पर कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा जेसीबी, डंपर व ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर मिट्टी डाली जा रही है। बताया गया कि तालाब की भराई कर उसका स्वरूप ही मिटाया जा रहा है। ग्राम प्रधान का कहना है कि यह कार्य न सिर्फ प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि ग्रामीणों के हितों और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों की भी अनदेखी की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि मौके पर तत्काल जांच कर अवैध निर्माण पर रोक लगाई जाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी तालाब को बचाने की मांग करते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। तालाब की जमीन पर हो रहा अतिक्रमण न केवल पर्यावरणीय नुकसान की ओर इशारा करता है, बल्कि यह शासन द्वारा चलाए जा रहे जल संरक्षण अभियानों की भी अवहेलना है। प्रशासनिक स्तर पर यदि समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो यह मामला ग्रामीणों में रोष का कारण बन सकता है।