श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन और सुरक्षा के लिए सभी विभाग सतर्क

रामनगर (बाराबंकी), संवाददाता : श्रावण मास में लोधेश्वर महादेवा धाम में लगने वाले भव्य सावनी मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मंगलवार को अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल और पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने मेला स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैरिकेडिंग और सरोवर की स्थिति का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त व आईजी ने श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के मार्ग में लगाए गए बैरिकेडिंग की गुणवत्ता देखी और उसमें मजबूत बल्लियों और जालियों के प्रयोग पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त अभरण सरोवर तालाब का भी अवलोकन किया गया, जहां जल की उपलब्धता और श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई।
विद्युत सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष निर्देश
अधिकारियों ने उचित प्रकाश व्यवस्था, लाउडस्पीकर की व्यवस्था, और बरसात के दौरान विद्युत पोलों पर सुरक्षा कवच लगाने की जरूरत पर बल दिया। करंट से बचाव के लिए विद्युत विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। स्नान घाटों और पार्किंग स्थलों पर रोशनी और सुरक्षा के प्रभावी प्रबंध करने की बात भी कही गई।
भीड़ नियंत्रण और वीडियो निगरानी का अवलोकन
कमिश्नर ने बीते सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दौरान बैरिकेडिंग के बीच की स्थिति की वीडियो फुटेज का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर गहन मंथन किया।
कॉरिडोर प्रगति की समीक्षा, समयबद्ध पूर्णता पर बल
इस मौके पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। कमिश्नर और आईजी ने लोधेश्वर महादेवा कॉरिडोर के निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की और समयबद्ध पूर्णता के निर्देश दिए।
सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश
श्रावण मेले को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सहित सभी विभागों को संयुक्त रूप से सक्रिय किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उनका आस्था से परिपूर्ण अनुभव सुगम एवं सुरक्षित बने।