इलोकोस नॉर्टे प्रांत में धरती हिली, 27 किलोमीटर की गहराई में था केंद
मनीला,संवाददाता : फिलीपींस के उत्तरी हिस्से में मंगलवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। फिलीपींस ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह झटका इलोकोस नॉर्टे प्रांत में महसूस किया गया। भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10:38 बजे आया। इसका केंद्र पासुक्विन शहर से लगभग 29 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में और 27 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। झटके इतने तेज थे कि लोगों में घबराहट फैल गई और कई स्थानों पर लोग घरों और इमारतों से बाहर निकल आए।
कोई नुकसान की सूचना नहीं
अब तक जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने भूकंप के प्रभाव की समीक्षा और स्थिति का आकलन शुरू कर दिया है। बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। फिलीपींस प्रशांत महासागर की “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित है, जो भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियों के लिए अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। यहां अक्सर हल्के से लेकर तीव्र स्तर तक के भूकंप आते रहते हैं।