मृतक रिक्रूट की पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई है
गोरखपुर, संवाददाता : फर्टिलाइजर क्षेत्र स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट रमेश कुमार की मंगलवार सुबह दौड़ते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। कुछ ही देर में वह बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसे साथी प्रशिक्षणार्थी तुरंत बीआरडी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना सुबह करीब 5 बजे की है। चिलुआताल क्षेत्र में स्थित एसएसबी कैंप में नियमित प्रशिक्षण के तहत दौड़ हो रही थी, तभी रमेश कुमार की हालत बिगड़ गई। उसे तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी गई, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे एम्बुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मृतक रिक्रूट की पहचान रमेश कुमार रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद स्थित बैजनाथपुर के भारिर गांव का रहने वाला था।
रमेश हाल ही में एसएसबी में चयनित हुआ था और गोरखपुर यूनिट में प्रारंभिक प्रशिक्षण ले रहा था। घटना की जानकारी एसएसबी एएसआई विवेक कुमार ने गुलरिहा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।