पुलिस ने मुकदमा दर्जकर शुरू की जांच पड़ताल
बाराबंकी,संवाददाता : थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम भगेलापुरवा, मजरे पल्हरी में नाली निर्माण के दौरान विवाद गहराता चला गया। शिकायत के अनुसार कुछ लोगों ने मिलकर बनी हुई सरकारी नाली को तोड़ दिया और काम में लगे मजदूरों को जान से मारने की धमकी दी।
ग्राम सभा सदस्य मोहम्मद सलमान ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि यह नाली निर्माण कार्य ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो. आलम की देखरेख में किया जा रहा था। पहले विवाद के चलते काम रोक दिया गया था, लेकिन नाप-जोख के बाद जब कार्य दोबारा शुरू हुआ, तो दिनांक 10 जुलाई को ललित, अम्बुज, सूरज (सभी पुत्र बृजकिशोर, ग्राम जलालपुर) और सतीश, मदन (पुत्रगण रामविलास, ग्राम भगेलापुरवा) कुछ बाहरी लोगों को साथ लेकर आए और दबंगई के बल पर सरकारी नाली को ध्वस्त कर दिया।
शिकायत में यह भी आरोप है कि उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व प्रार्थी को भद्दी गालियाँ दीं और नाली निर्माण में लगे मजदूरों को धमकाया कि अगर दोबारा काम हुआ तो जान से मार देंगे। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने तत्काल पुलिस और हल्का लेखपाल को दी थी, जिनके सामने खेत की नाप भी करवाई गई थी। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।