पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा
आजमगढ़, संवाददाताः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटकते मिले, जिससे सनसनी फैल गयी। क्षेत्र के लोगों ने आनर किलिंग की आशंका जताई है। हालाँकि पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है, जिसके चलते दोनो ने आत्महत्या की है। चकपाठा गांव के सिवान निवासी मृतकों की पहचान घनश्याम यादव (25) और किशोरी (16) के तौर पर की गयी है। किशोरी 10 वर्षों से अपने ननिहाल पंदहा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी फ़िलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।