92 नए बेड और अत्याधुनिक सुविधाओं से सजेगा नया भवन
लखनऊ,संवाददाता : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के लारी कार्डियोलॉजी विभाग में इलाज के लिए आने वाले हज़ारों मरीजों को अब भर्ती के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। विभाग के नए छह मंजिला भवन का संचालन सोमवार से शुरू हो जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित भवन का शुभारंभ स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। नए भवन के शुरू होते ही 92 नए बेड, कैथ लैब, 3D और 4D ईको मशीन, 150 इनफ्यूजन पंप और दो ऑटोमैटिक डीफिब्रिलेटर मशीनें लगाई गई हैं। इससे हृदय रोगियों को अब और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। वर्तमान में विभाग में 84 बेड और तीन कैथ लैब का ही संचालन हो रहा था। अब कुल बेड की संख्या 176 हो जाएगी।
दो साल देरी का कारण बना रैंप
भवन का निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था और 37 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ। हालांकि 2023 में इसकी शुरुआत होनी थी, लेकिन रैंप न बनाए जाने की वजह से इसमें दो साल की देरी हो गई। नियमों के अनुसार, किसी भी अस्पताल भवन में रैंप होना अनिवार्य होता है। ठेकेदार ने दावा किया कि रैंप टेंडर में शामिल नहीं था, जिसके चलते यह चूक हुई। बाद में अलग से टेंडर निकालकर रैंप बनवाया गया।
एक दिन में 1,000 मरीज, इलाज मिल पाता सिर्फ 350 को
लारी कार्डियोलॉजी विभाग में प्रदेश भर से प्रतिदिन करीब 1,000 मरीज आते हैं, लेकिन सीमित संसाधनों के कारण सिर्फ 300-350 मरीजों को ही देखा जा पाता है। इसके चलते ओपीडी में एक महीने तक की वेटिंग चल रही थी और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। नए भवन के शुरू होने से इस दबाव में काफी कमी आएगी।
ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का भी लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का भी लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही जनरल सर्जरी विभाग के नए भवन, ट्रॉमा सेंटर फेज-2 और प्रशासनिक भवन की भी नींव रखी जाएगी।