सर्विलांस की मदद से की जा रही है मामले की जांच
लखनऊ, संवाददाता : गोमतीनगर में रहने वाले भाजपा नेता जोगिंदर सिंह खालसा को आतंकी संगठनों ने वायस मैसेज भेजकर धमकी दी। संदेश में उनसे रंगदारी मांगी गयी। रुपये न मिलने पर हत्या की धमकी दी गयी। पीड़ित भाजपा नेता ने गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से मामले की जांच की जा रही है। साइबर सेल से भी मदद मांगी गयी है।
विनीत खंड निवासी भाजपा नेता जोगिंदर सिंह खालसा ने बताया कि वे पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य भी रहे हैं। पार्टी के कार्य के चलते उनका प्रदेश भर में आना जाना रहता है। अक्सर न्यूज चैनलों पर डिबेट में उनकी विपक्षी पार्टियों से बहस भी होती रहती है। आरोप है कि इस कारण उन्हें आए दिन अज्ञात नंबरों से कॉल कर आतंकी संगठन धमकी दे रहे हैं। यही नहीं कई बार उन पर हमला करने की कोशिश भी की गयी।
जोगिंदर ने बताया कि 21 मई को रात 9:11 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से वायस रिकार्डिंग मैसेज आया था। मैसेज में आतंकी संगठन के लोगों ने उनसे गाली-गलौज किया और रंगदारी मांगी। धमकाया गया कि रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे। इस धमकी से वह सहम गए। किसी तरह से हिम्मत जुटाकर उन्होंने गोमतीनगर पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।