कांग्रेस ने मोदी से पूछा, ट्रम्प दावा कब तक रहेगा अनसुना
नई दिल्ली,संवाददाता : कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत–पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रोकने के अपने बार‑बार दावे के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर मंगलवार को सवाल उठाया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्रंप के “59 दिनों में 21वीं बार” ऐसा दावा करने को लेकर मोदी से सार्वजनिक रूप से बोलने की मांग की।
रमेश ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि ट्रंप ने मई में चार दिन चले “भारत–पाकिस्तान युद्ध” को रोकने का श्रेय खुद लिया, यह कहकर कि “दोनों देशों ने अमेरिकी व्यापार के डर से युद्ध विराम स्वीकार किया।” उन्होंने दावा किया कि ट्रंप ने बार-बार कहा, मैंने कहा—अभी युद्ध रुकाओ, नहीं तो अमेरिकी बाज़ार और निवेश खत्म कर दूँगा। रमेश ने मोदी से पूछा, मोदी कब अपनी चुप्पी तोड़ेंगे—उन्हें तो कभी उनके सहयोगी घनश्याम तिवाड़ी ने ‘भाजपा का ट्रंप कार्ड’ कहा था।
ट्रंप ने कई मौकों पर यह दावा किया कि उन्होंने व्यापार दबाव का उपयोग कर मई में भारत–पाकिस्तान संघर्ष को परमाणु स्तर पर जाने से रोका था। भारत ने इस दावे को बार-बार खारिज किया, यह स्पष्ट करते हुए कि युद्ध विराम सीधे दोनों देशों के सेनाध्यक्षों के बीच वार्ता के बाद हुआ। प्रधान मंत्री मोदी ने खुद ट्रंप के दावों को “कोई मध्यस्थता नहीं हुई” बताते हुए ठुकराया। पार्टी का मानना है कि ऐसी स्थिति से “इंडो-पाक बराबरी” की धारणा मजबूत होती है और भारत की विदेश नीति कमजोर होती है। जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने मोदी से जवाब देने की मांग की, ताकि “मिटिंग-डेट क्लियरिटी” बनी रहे।