309 वाहनों में रवाना हुए तीर्थयात्री, कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है आस्था की यात्रा
जम्मू,संवाददाता : बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा जम्मू का भगवती नगर यात्री निवास, जब मंगलवार सुबह श्री अमरनाथ यात्रा 2025 का सातवां जत्था पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ। कुल 7541 तीर्थयात्रियों का यह जत्था 309 वाहनों के बेड़े में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय की ओर बढ़ा।
आस्था और व्यवस्था का संगम
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जत्थे में शामिल 4220 तीर्थयात्री पहलगाम रूट जबकि 3221 तीर्थयात्री बालटाल रूट से यात्रा पर निकले। इन तीर्थयात्रियों को हल्के व भारी वाहनों में रवाना किया गया, ताकि सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।
हर हर महादेव के साथ बढ़ते कदम
गौरतलब है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गत बुधवार को पहले जत्थे को भगवती नगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा में भाग ले रहे हैं। प्रशासन की ओर से यात्रा को सफल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए तमाम तैयारियाँ की गई हैं। यात्रा मार्ग पर CRPF, J&K पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की कड़ी तैनाती है। ड्रोन से निगरानी, हाईवे पर पेट्रोलिंग और जगह-जगह चेकिंग के जरिए किसी भी तरह की आपराधिक या आतंकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।