आज पहली पाली में बीकॉम और दूसरी पाली में बीकॉम ऑनर्स का होगा एग्जाम
लखनऊ, संवाददाता : लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश परीक्षा सत्र 2025-26 के अंतर्गत सोमवार को परीक्षा के दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों का उत्साह देखने को मिला। सुबह और शाम दोनों पालियों में क्रमशः 71% और 74% उपस्थिति दर्ज की गई।
प्रथम पाली में बीएससी जीवविज्ञान की 280 सीटों के लिए आयोजित परीक्षा में 4,444 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जो अब तक की सर्वाधिक उपस्थिति में से एक मानी जा रही है। इस परीक्षा का आयोजन सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 बजे तक हुआ। दूसरी पाली में बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन की 50 सीटों के लिए 291 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की गई।
आज की परीक्षा
- प्रथम पाली (10:30 AM – 12:00 PM): बीकॉम
- कुल अभ्यर्थी: 4,447
- द्वितीय पाली (2:30 PM – 4:00 PM): बीकॉम ऑनर्स
- कुल अभ्यर्थी: 4,010
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराई जा रही है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।