कंपनियों ने कागजों पर करोड़ों रुपये का फर्जी कारोबार दिखाकर टैक्स चोरी की
लखनऊ, संवाददाता : राजधानी में जीएसटी चोरी के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। दो अलग-अलग कंपनियों के खिलाफ केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) के दो सहायक आयुक्तों ने बख्शी का तालाब और मड़ियांव थानों में कुल ₹7.35 करोड़ की कर चोरी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन कंपनियों ने कागजों पर करोड़ों रुपये का फर्जी कारोबार दिखाकर टैक्स चोरी की। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला: रामा इंटरप्राइजेज द्वारा 2.39 करोड़ की टैक्स चोरी
राज्य कर उपायुक्त अमर दीप वर्मा के अनुसार, रामा इंटरप्राइजेज नाम की फर्म का संचालन योगेश कुमार द्वारा किया जा रहा था, जिसका पंजीयन 9 जनवरी 2025 को जीएसटीएन नंबर 09AZAPY0272F2Z9 के तहत हुआ। बख्शी का तालाब स्थित सरस्वती कॉम्प्लेक्स, सीतापुर रोड को फर्म का पता बताया गया था।
CGST गोमतीनगर कार्यालय से सहायक आयुक्त अभिमन्यु पाठक ने 26 जून को मौके पर जांच की। जांच में पता चला कि उक्त पते पर कोई फर्म अस्तित्व में ही नहीं है। स्थानीय लोगों से पूछताछ पर भी फर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जांच में सामने आया कि फर्म पूरी तरह से फर्जी और बोगस है। रामा इंटरप्राइजेज ने फर्जी इनवॉइस जारी कर 2025-26 में ₹13.33 करोड़ का कारोबार दिखाया और ₹2.39 करोड़ का टैक्स चोरी किया। उपायुक्त अमर दीप वर्मा की शिकायत पर बख्शी का तालाब थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है।
दूसरा मामला: जय श्री बालाजी ट्रेडर्स द्वारा 4.95 करोड़ की टैक्स चोरी
दूसरा मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र का है। राज्य कर उपायुक्त उमाशंकर विश्वकर्मा के मुताबिक, सीतापुर बाइपास चौराहा, मड़ियांव पर स्थित एक फर्म “जयश्री बालाजी ट्रेडर्स” ने जीएसटीएन नंबर 09ALRPJ6497N1ZW पर पंजीयन कराया था। मई 2025 तक की जांच में पता चला कि कंपनी ने ₹27.55 करोड़ का टर्नओवर दिखाया, जबकि ₹4.95 करोड़ की टैक्स चोरी की गई।
जांच में यह भी सामने आया कि कंपनी ने किसी भी प्रकार की खरीद नहीं की थी, केवल आपूर्ति के फर्जी रिकॉर्ड तैयार किए गए। साथ ही, कंपनी ने दिल्ली की कई अन्य फर्जी फर्मों से करोड़ों का लेन-देन भी दिखाया। उपायुक्त उमाशंकर विश्वकर्मा की तहरीर पर मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर गहन जांच की जा रही है।