पिछले वर्ष जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में दो पदक जीतने के आधार पर किया गया जिया का चयन
लखनऊ, संवाददाता : कड़ी मेहनत, लगन और संघर्ष की मिसाल पेश करते हुए किसान की बेटी जिया यादव ने भारतीय खेल जगत में नया मुकाम हासिल किया है। जिया का चयन भारतीय यूथ स्विमिंग टीम में हुआ है और वे 23 से 27 अक्टूबर तक बहरीन में होने वाले एशियन यूथ गेम्स में हिस्सा लेंगी।
जिया ग्रुप-1 कैटेगिरी (15 से 17 वर्ष) की 50 मीटर और 100 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। जिया का चयन पिछले वर्ष आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में दो पदक जीतने के आधार पर किया गया। इसके बाद उनके प्रदर्शन में लगातार सुधार हुआ, जिसने उन्हें यूथ टीम में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
झांसी के छोटे पूल से अंतरराष्ट्रीय मंच तक
यूपी स्विमिंग एसोसिएशन के डायरेक्टर रविन कपूर ने बताया कि जिया ने अपने करियर की शुरुआत झांसी के 15 मीटर के छोटे से स्विमिंग पूल में की थी।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के बाद जिया को दिल्ली भेजा गया, जहां उन्होंने राष्ट्रीय तैराकी कोच पार्थ मजूमदार की देखरेख में प्रशिक्षण लिया। कपूर ने कहा, जिया एक अत्यंत प्रतिभाशाली और समर्पित खिलाड़ी हैं। उनके अंदर देश के लिए पदक जीतने का जज्बा है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली जिया ने सीमित संसाधनों और कठिनाइयों के बावजूद अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उनका यह सफर कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन सकता है।