कमरे में गैस लीक, दम घुटना या करंट जैसे पहलुओं की जांच की जा रही है
नई दिल्ली, संवाददाता : राजधानी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से एक रहस्यमयी और दुखद घटना सामने आई है। यहां वातानुकूलन (एसी) उपकरणों का काम करने वाले तीन कारीगर एक घर में मृत पाए गए, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर अवस्था में मिला है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना तब सामने आई जब भलस्वा डेयरी निवासी जिशान ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसका भाई फोन नहीं उठा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक कमरे के मकान में चारों लोगों को बेहोशी की हालत में पाया।
पुलिस ने बताया कि सभी को पहले डॉ. आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल और एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इनमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे व्यक्ति का इलाज जारी है,
पुलिस अधिकारी ने बताया: ‘उन्हें डॉ. आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से सफदरजंग अस्पताल और एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया। चौथे व्यक्ति की पहचान हसीब के रूप में हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस को सूचना देने वाले भलस्वा डेयरी के निवासी जिशान ने बताया कि उसके रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान और मोहसिन भी कमरे के अंदर मौजूद लोगों में थे। तीसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि चारों एसी कारीगर थे और साथ में रहते थे। तीनों की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।