दो लाख रुपये का चेक भेंट कर की बहादुरी की सराहना
लखनऊ, संवाददाता : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मिहिलाल नामक एक युवक, जिसने अकेले तेंदुए का सामना कर अपनी जान बचाई, को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सम्मानित किया है। लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश ने मिहिलाल को 2 लाख रुपये का चेक भेंट किया और उनकी बहादुरी की सराहना की।
सम्मान समारोह के दौरान अखिलेश यादव ने कहा,
“हमारी पार्टी इस साहसी युवक की हिम्मत को सलाम करती है। यह चेक एक प्रतीक है उस बहादुरी का, जो मिहिलाल ने दिखाया। सरकार को भी चाहिए कि वह ऐसे वीर व्यक्तियों को उचित पुरस्कार दे।”
उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में ऐसे वीरों को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाज़ा जाता था, ताकि उनके हौसले को उड़ान मिल सके। अखिलेश ने उम्मीद जताई कि मौजूदा सरकार और अन्य संस्थाएं भी मिहिलाल की वीरता को मान्यता देंगी।