उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने बिना नाम लिए इस तंज का करारा जवाब दिया है
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों ‘आम’ ने खासा रंग जमा लिया है। इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई है। शुक्रवार (4 जुलाई) को अखिलेश यादव ने ‘आम’ का जिक्र करते हुए एक तंज कसा था, जिसे लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर से जोड़कर देख रहे हैं। अब उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने बिना नाम लिए इस तंज का करारा जवाब दिया है।
केशव मौर्य ने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “नेताजी ने 2012 में कच्चे आम को पका हुआ समझने की गलती की थी, जिसका अफसोस उन्हें हमेशा रहा।” दरअसल, यह सियासी तकरार तब शुरू हुई जब लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिवसीय आम महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके हाथ में हरे रंग का आम दिखा, जिसे लोगों ने ‘कच्चा आम’ कहकर चर्चा शुरू कर दी।
अखिलेश ने कसा तंज
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसी तस्वीर को आधार बनाकर योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “कच्चे आम कह रहे हैं, पकाने की कोशिश मत करो!” इस पोस्ट के बाद ‘कच्चे आम’ को लेकर दोनों पक्षों में बयानबाजी तेज हो गई। अब केशव मौर्य ने अखिलेश को ‘कच्चा आम’ कहकर पलटवार किया है । गौरतलब है कि 2012 में समाजवादी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था, जिसके बाद मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया था। लेकिन 2017 के चुनाव से पहले पार्टी में दरार पड़ गई। अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह को हाशिए पर धकेलकर पार्टी की कमान संभाली और उन्हें मार्गदर्शक की भूमिका में डाल दिया। इस दौरान पिता-पुत्र के रिश्तों में भी काफी तनाव देखने को मिला था।