जापान के राजदूत और उनके प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से भी मुलाकात की
लखनऊ, संवाददाता : राजधानी के जूडो खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख जापानी राजदूत ओनो केइची दंग रह गए। उन्होंने यहां के खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्साह बढ़ाया। जूडो के प्रति खिलाड़ियों के बढ़ते क्रेज को देखकर उन्होंने उनकी जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि भारत में जूडो तेजी से पांव पसारने के साथ लोकप्रिय खेल बन रहा है।
जापान के राजदूत ओनो केइची, नोरियाकी एबीई, मंत्री (राजनीतिक मामले), प्रथम सचिव मयूमी त्सुबाकिमोटो, तृतीय सचिव महो हाकामाता शुक्रवार शाम हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में बनी इंडियन पैरा जूडो एकेडमी पहुंचे। उन्होंने एकेडमी में चल रहे प्रशिक्षण को देखने के साथ सुविधाओं को भी परखा। इसके बाद जापान के दल ने पैरालंपियन कांस्य पदक विजेता कपिल परमार और एशियन पैरा गेम्स रजत पदक विजेता कोकिला, और ओलंपियन अकरम शाह (अर्जुन एवार्डी) और यूपी जूडो संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात भी की।
यूपी जूडो एसोसिएशन के सचिव मुनव्वर अंजार ने बताया कि जूडो एसोसिएशन और जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी (जेआईसीए) मिलकर जूडो को प्रमोट करने का काम कर रहे हैं। एजेंसी ने कई बार जापानी कोच भारत भेजा, जिससे यहां के खिलाड़ियों को नि:शुल्क प्रशिक्षित किया जा सके। जापान कोच सोमा नगाऊ दो वर्ष तक यहां रह कर एकेडमी के जूडोकाओं को प्रशिक्षण दिया। इससे पूर्व जापान के राजदूत और उनके प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। इंडियन पैरा जूडो एकेडमी में जापान से आये प्रतिनिधि दल ने मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, राज्य सभा सदस्य बृज पाल, आईएएस मुकेश कुमार मेश्राम आईपीएस प्रकाश डी, इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, आयशा मुनव्वर सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।