भागीदारी भवन बना सबसे प्रभावशाली केंद्र, योजना के प्रभाव का दिखा प्रत्यक्ष प्रमाण
लखनऊ, संवाददाता : हाल ही में संपन्न हुई पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से जुड़े 300 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। यह अब तक किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुड़ी सरकारी योजना के अंतर्गत सर्वाधिक भागीदारी का रिकॉर्ड है। इस वर्ष की परीक्षा में लखनऊ के गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन सबसे प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा, जहाँ से 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसके अतिरिक्त हापुड़ केंद्र से 70 से अधिक और आदर्श परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र से 35 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए।
राज्य मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने इस अवसर पर कहा, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि का परिणाम है। यह योजना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि यदि युवाओं को सही दिशा, संसाधन और मार्गदर्शन मिले, तो वे किसी भी पृष्ठभूमि से आकर प्रशासनिक सेवाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
समान अवसर की दिशा में मजबूत पहल
अभ्युदय योजना का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उन युवाओं को निशुल्क कोचिंग, मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देना है, जो संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाते हैं। योजना के तहत अब तक हजारों युवाओं को लाभ मिला है, और इस वर्ष पीसीएस मुख्य परीक्षा में इनकी प्रभावी भागीदारी इस योजना की सफलता का प्रमाण है।