पुलिस और व्यापार मंडल के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला
लखनऊ,संवाददाता : कृष्णानगर क्षेत्र के बाराबिरवा स्थित मानसरोवर मार्केट में शुक्रवार को उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब जीएसटी विभाग की एक टीम ने छापेमारी की। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जांच के दौरान टीम ने अभद्रता की और गोली मारने की धमकी दी, जिससे नाराज होकर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर कृष्णानगर पुलिस तथा लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को समझाकर शांत कराया।
व्यापारी नेता ने दी लिखित शिकायत
मानसरोवर व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने इस संबंध में जीएसटी जॉइंट कमिश्नर स्तुति सिंह और कृष्णानगर कोतवाली में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे कुछ लोग खुद को जीएसटी अधिकारी बताते हुए मार्केट पहुंचे और महामंत्री महेश चौरसिया की दुकान पर जांच शुरू की।इसके बाद टीम ने मार्केट में स्थित अन्य गोदामों को खोलने का प्रयास किया। व्यापारियों के विरोध करने पर, आरोप है कि टीम के सदस्यों ने अभद्र व्यवहार किया और व्यापारी संजय सिंह को गोली मारने की धमकी दी।
हंगामे के बाद प्रशासन सक्रिय
इस घटना के बाद व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए और सड़क पर उतरकर नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंचकर लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने स्थिति को संभालते हुए बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर और थाना प्रभारी को घटना की जानकारी देकर शिकायत दर्ज कराई गई है। व्यापार मंडल ने अभद्रता करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद व्यापारी शांत हुए।