दीपिका पहली ऐसी भारतीय एक्ट्रेस हैं जिन्हें “मोशन पिक्चर” कैटिगरी में यह सम्मान मिलने जा रहा है

मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड की चमकदार अदाकारा दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है। उन्हें हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 में शामिल किया गया है। यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि दीपिका पहली ऐसी भारतीय एक्ट्रेस हैं जिन्हें “मोशन पिक्चर” कैटिगरी में यह सम्मान मिलने जा रहा है। 3 जुलाई को ओवेशन हॉलीवुड से हुई लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बड़ी घोषणा की गई। यह भारतीय सिनेमा के लिए गौरव का क्षण है।
कैसे चुना गया नाम?
20 जून को हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स के वॉक ऑफ फेम सिलेक्शन पैनल ने सैकड़ों नामों में से 35 नामों का चयन किया। इसके बाद 25 जून को चैंबर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस सूची को औपचारिक मंजूरी दी। इस घोषणा के साथ दीपिका पादुकोण ने इतिहास रच दिया है। वह उन चुनिंदा इंटरनेशनल हस्तियों में शामिल हो गई हैं जिनका नाम इस प्रतिष्ठित स्थल पर चमकेगा। साल 2018 में टाइम मैगज़ीन की “100 Most Influential People” की लिस्ट में जगह बनाने के बाद, यह एक और बड़ी वैश्विक उपलब्धि है।
क्या है हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम?
कैलिफोर्निया स्थित यह जगह हॉलीवुड की पहचान है। करीब 15 ब्लॉक तक फैले इस एरिया में अब तक 2,700 से अधिक स्टार्स लगाए जा चुके हैं, जिन पर दुनिया के बड़े फिल्मी नाम अंकित हैं – एक्टर्स, सिंगर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स। अब इस चमकते तारे में एक नाम और जुड़ चुका है — दीपिका पादुकोण।
ट्रेंडसेटर एक्ट्रेस
दीपिका को हमेशा एक ट्रेंड सेट करने वाली अभिनेत्री के रूप में देखा गया है। चाहे वह बॉलीवुड में उनकी भूमिकाएं हों, या हॉलीवुड में उनकी उपस्थिति – उन्होंने हर बार अपने टैलेंट और प्रेजेंस से लोगों को प्रभावित किया है। यह उपलब्धि सिर्फ दीपिका की नहीं, बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की भी है। दीपिका पादुकोण का यह सम्मान हमें याद दिलाता है कि भारतीय कलाकार वैश्विक मंचों पर अपनी चमक छोड़ रहे हैं।