किसानों की मांग और प्रदर्शन के बाद लिया गया फैसला
लखनऊ,संवाददाता : राजधानी लखनऊ में एक अगस्त से जमीन खरीदना आम लोगों की जेब पर भारी पड़ेगा। कृषि, आवासीय और व्यावसायिक जमीनों के अलावा अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदना अब 25% से 50% तक महंगा हो जाएगा। प्रशासन ने दस वर्षों बाद डीएम सर्किल रेट में भारी संशोधन का प्रस्ताव जारी किया है। शहर के वीआईपी इलाकों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। गोमती नगर के कुछ क्षेत्रों में सर्किल रेट ₹77,000/वर्ग मीटर, अंसल एपीआई (सुल्तानपुर रोड) में ₹50,000/वर्ग मीटर, महानगर में ₹65,000/वर्ग मीटर और इंदिरानगर में भी इसी तरह की बढ़ोतरी प्रस्तावित है।
किसानों की मांग और प्रदर्शन के बाद लिया गया फैसला
2015 के बाद पहली बार डीएम सर्किल रेट को अपडेट किया जा रहा है। किसान लंबे समय से दरों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन ने सर्वे कर नई दरों का प्रस्ताव तैयार किया है।
प्रस्तावित दरों में ये बदलाव प्रमुख:
- व्यावसायिक और अकृषक जमीनों की दरें 50% तक बढ़ेंगी
- बहुमंजिला इमारतों में फ्लैट खरीदना 20% अधिक महंगा
- आवासीय जमीन पर व्यावसायिक गतिविधि की स्थिति में 20% अतिरिक्त मूल्यांकन
- विलेख में व्यावसायिक दर्ज जमीनों का मूल्यांकन 50% अधिक
आपत्तियां और सुझाव 17 जुलाई तक आमंत्रित
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राकेश कुमार सिंह के अनुसार, 17 जुलाई तक नागरिक प्रस्तावित दरों पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 18 से 27 जुलाई के बीच आपत्तियों का निस्तारण होगा और 1 अगस्त से नई दरें लागू हो जाएंगी। प्रस्तावित दरों की प्रतियां सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालयों और उपनिबंधक कार्यालयों में देखी जा सकती हैं।