उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पूजा के बाद हरी झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना किया
जम्मू,संवाददाता : भगवान शिव के जयकारों और ‘बम-बम भोले’ के नारों से बुधवार सुबह जम्मू की फिजा गूंज उठी जब भगवती नगर बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा 2025 के पहले जत्थे को रवाना किया गया। इससे पूरे इलाके में भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा। बेस कैंप में विधिवत पूजा-अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की गई, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा स्वयं शामिल हुए। पूजा के बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर पहले जत्थे को बाबा अमरनाथ के पवित्र धाम के लिए रवाना किया।
4500 श्रद्धालु हुए रवाना, आतंकवाद को करारा जवाब
यात्रा के पहले दिन करीब 4500 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, ‘एक बार फिर जम्मू में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। यह आतंकवाद पर एक बहुत बड़ा तमाचा है कि देशभर से लोग निडर होकर अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू पहुंच रहे हैं।’ उन्होंने सभी यात्रियों को बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा तक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की शुभकामनाएं दीं और बाबा से सभी के लिए शांति, आशीर्वाद और कुशल यात्रा की प्रार्थना की।
श्रद्धालुओं में उत्साह और विश्वास
यात्रा में शामिल एक महिला श्रद्धालु ने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है। हमें गर्व है कि हम पहले जत्थे के साथ बाबा के दर्शन के लिए रवाना हो रहे हैं।’ सुरक्षा व्यवस्था पर श्रद्धालुओं ने कहा कि सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्हें पूरी सुरक्षा और विश्वास है। एक श्रद्धालु ने कहा, जब तक हमारी सेना और पीएम मोदी हैं, तब तक कोई हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता। लोग बिना डर के यहां आएं, बिंदास होकर यात्रा पर निकलें।
बाबा के जयकारों से गूंज उठा जम्मू
पुरानी मंडी मंदिर के महंत रामेश्वर दास ने कहा, यात्रा में लोगों के मन में उत्साह और निडरता है। भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं। बाबा के दर्शन के लिए सरकार ने बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं। इस बार यात्रा पहले से और बेहतर होगी। निडरता के साथ भक्त यात्रा के लिए निकल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह दिन उन लोगों को करारा जवाब है जो यात्रा को कमजोर करने का प्रयास करते हैं। लेकिन बाबा का आशीर्वाद है कि यह यात्रा हर वर्ष सफल और सुरक्षित होती है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन और सुरक्षा बलों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। यात्रा मार्ग पर सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और आर्मी के जवान लगातार पेट्रोलिंग और निगरानी कर रहे हैं। ड्रोन और सीसीटीवी से यात्रा मार्ग की निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से यात्रियों को सुरक्षित रखा जा सके।
पहले जत्थे में दिखी निडरता और भक्ति
जम्मू में बाबा बर्फानी के जयकारों और रंग-बिरंगे झंडों से सजी बसों में सवार श्रद्धालु पूरे उत्साह और भक्ति के साथ रवाना हुए। यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिनके चेहरों पर बाबा के दर्शन की खुशी और भक्ति का उत्साह साफ नजर आ रहा था।