अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने हेतु कराया ड्रिल अभ्यास
बाराबंकी,संवाददाता : मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) रितेश कुमार सिंह ने साप्ताहिक परेड की सलामी ली। परेड के उपरांत उन्होंने पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ कराई तथा उनका टर्नआउट निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने हेतु ड्रिल अभ्यास भी कराया। निरीक्षण के दौरान एएसपी दक्षिणी ने पुलिस लाइन परिसर के विभिन्न हिस्सों — बैरक, व्यायामशाला, सीपीसी कैंटीन, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, आवासीय परिसर तथा भोजनालय — का जायज़ा लिया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई और समुचित व्यवस्थाओं को लेकर अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के समय प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
























