भंडारे, होर्डिंग और भारी जुटान ने पार्टी के जमीनी नेटवर्क की सक्रियता को फिर किया उजागर

लखनऊ,संवाददाता : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर मंगलवार को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में जिस तरह का जनसैलाब उमड़ा, उसने एक बार फिर यह संकेत दिया कि पार्टी के कार्यकर्ता आधार में अब भी मजबूत ऊर्जा और सक्रियता कायम है। सुबह से ही पार्टी कार्यालय के भीतर-बाहर जुटे कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ अपने नेता के प्रति सम्मान और स्नेह दिखाया, बल्कि सपा की जमीनी पकड़ और संगठनात्मक जीवंतता को भी सामने लाया। इस मौके पर प्रदेश सचिव विजय सिंह यादव और एडवोकेट ममता सिंह द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रसाद ग्रहण किया, जो सामूहिकता और समाजवादी परंपरा का प्रतीक रहा।
होर्डिंग-पोस्टर से दिखा कार्यकर्ताओं का उत्साह
विशेष बात यह रही कि केवल लखनऊ ही नहीं, पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में होर्डिंग और पोस्टर लगाकर कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दीं, बल्कि खुद को भी सक्रियता से जोड़ने का प्रयास किया। यह एक तरह से संगठनात्मक मजबूती और नेतृत्व के प्रति निष्ठा का सार्वजनिक प्रदर्शन भी था।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी से मिला संदेश
कार्यक्रम में श्याम लाल पाल, राजेंद्र चौधरी, अमरीश पुष्कर, आरके चौधरी, राजपाल कश्यप और समीर सिंह यादव जैसे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी यह संकेत देती है कि शीर्ष नेतृत्व कार्यकर्ताओं के साथ जुड़कर आगे की रणनीति तय करने की दिशा में सतत प्रयासरत है।
संगठनात्मक ऊर्जा और भविष्य की दिशा का संकेत
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो सपा अध्यक्ष का जन्मदिन अब केवल औपचारिक आयोजन न होकर, पार्टी की आंतरिक सक्रियता और भावी दिशा का संकेतक बनता जा रहा है। ऐसे आयोजनों से संगठन को ऊर्जा मिलती है और कार्यकर्ताओं में नेतृत्व के प्रति भरोसा और प्रतिबद्धता और मजबूत होती है।