सिलेंडर फटने से लगी आग ने आसपास के छप्पर को भी अपनी चपेट में ले लिया
बहराइच, संवाददाता : बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र स्थित सत्संग नगर कॉलोनी में शुक्रवार शाम एक छोटे गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से भीषण हादसा हो गया। चाय बनाते समय हुए इस धमाके में महिला समेत एक ही परिवार के पांच सदस्य झुलस गए, जिनमें एक तीन माह की बच्ची भी शामिल है। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
घटना उस समय हुई जब गौरी बंगाली (30 वर्ष) छोटे सिलेंडर पर चाय बना रही थीं। सिलेंडर की पाइपलाइन में लीकेज के चलते अचानक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे आग भड़क उठी। गौरी गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें बचाने दौड़े बसंती (56 वर्ष), संतोष कुमार (60 वर्ष) और सुशांत (42 वर्ष) तथा घर में मौजूद तीन माह की बच्ची भी आग की चपेट में आ गए। सिलेंडर फटने से लगी आग ने आसपास के छप्पर को भी अपनी चपेट में ले लिया। घर के सामने रखे छप्पर के साथ-साथ पड़ोस के दो छप्पर भी जल गए। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और घायलों को तुरंत सीएचसी पयागपुर पहुंचाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पयागपुर के अधीक्षक ने बताया कि झुलसे सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है। गौरी बंगाली की हालत अत्यधिक गंभीर होने के कारण उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पयागपुर पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर सिलेंडर की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में गैस रिसाव के कारण धमाका होना माना जा रहा है। पुलिस ने कहा कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है और राहत कार्य जारी हैं।