त्योहारी सीजन और गर्मी को देखते हुए अस्पताल अलर्ट मोड पर
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने त्योहारी सीजन और बढ़ती गर्मी के मद्देनज़र आपातकालीन सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, भर्ती व्यवस्था और साफ-सफाई को और पुख्ता करने को कहा है।
अवकाश पर रोक, विशेष टीमें गठित होंगी
उप मुख्यमंत्री के निर्देशों के आधार पर चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किया। सभी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को अपरिहार्य कारणों को छोड़कर अवकाश नहीं दिया जाएगा। साथ ही, इमरजेंसी के लिए विशेष चिकित्सकीय टीमें तैनात की जाएंगी।
एम्बुलेंस सेवाएं रहें क्रियाशील
पाठक ने कहा कि 102, 108 और एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवाएं सक्रिय रखी जाएं और मरीजों को निकटतम सरकारी अस्पतालों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में गर्मी से संबंधित बीमारियों की दवाएं, एंटी स्नैक वेनम, और एंटी रैबीज वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। 24 घंटे पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सेवाएं भी चालू रहें।
स्वच्छता और संरचनात्मक सुरक्षा पर भी निर्देश
डिप्टी सीएम ने दिए ये अतिरिक्त निर्देश:
- संचारी रोग नियंत्रण हेतु जन सहभागिता, प्रतिरक्षण, और जागरूकता अभियानों को तेज किया जाए।
- अस्पतालों की स्ट्रक्चरल, अग्नि और विद्युत सुरक्षा की नियमित जांच की जाए।
- अस्पतालों में बिजली व शुद्ध पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो।
- मरीजों और तीमारदारों के लिए ठंडे व साफ पानी, एयर कंडीशन/कूलर, और छायादार स्थानों की व्यवस्था की जाए।
- गुणवत्तापूर्ण भोजन और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था हो।