डिविलियर्स ने कहा कि इंग्लैंड का दौरा भारत की टीम के लिए एक कड़ी परीक्षा होगी
मुंबई,संवाददाता : दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने शनिवार को कहा कि भारत के युवा खिलाड़ियों में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचने की क्षमता है – बशर्ते वे खुद पर भरोसा रखें और जिम्मेदारी लें। भारत की युवा ब्रिगेड अगली टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज़ इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से करने जा रही है। इस बार टीम की अगुआई कर रहे हैं 25 वर्षीय शुभमन गिल। भारत को इस अहम दौरे में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिलेंगी।
डिविलियर्स बोले:
“अब वक्त आ गया है कि नई पीढ़ी सामने आए। शुभमन गिल को नेतृत्व की जिम्मेदारी लेनी होगी। भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आईपीएल ने युवाओं को कम उम्र में बड़े मंच पर परफॉर्म करने का मौका दिया है।”
खुद पर विश्वास जरूरी:
पूर्व कप्तान डिविलियर्स ने कहा कि इंग्लैंड का दौरा भारत की युवा टीम के लिए एक “कड़ी परीक्षा” होगी, लेकिन आत्मविश्वास के साथ खेलने से “उन्हें बड़ा परिणाम हासिल हो सकता है।”
कोहली के संन्यास पर डिविलियर्स का बयान:
“विराट कोहली ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जो विरासत छोड़ी है, वह अविस्मरणीय है। उनकी कमी मैदान पर जरूर खलेगी, लेकिन हमें खुशी है कि वह अभी भी क्रिकेट खेलते रहेंगे।”
मुख्य बातें संक्षेप में:
- शुभमन गिल की अगुवाई में भारत खेलेगा इंग्लैंड सीरीज
- रोहित, कोहली, अश्विन और शमी इस दौरे से बाहर
- डिविलियर्स बोले – “भारत में युवा प्रतिभा की कोई कमी नहीं”
- कोहली के फैसले का सम्मान, पर टेस्ट क्रिकेट को होगी उनकी कमी