भारत आतंकवाद के खिलाफ सीमा के इस पार और उस पार दोनों जगह प्रभावी कार्रवाई करने में सक्षम है
दिल्ली,संवाददाता : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा में एक नौसेना कार्यक्रम में पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए भारतीय नौसेना की ताकत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में भारतीय नौसेना की कार्रवाई ने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया था। अगर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में नौसेना पूरे जोश में उतरती, तो पाकिस्तान के शायद चार टुकड़े हो जाते।
भारतीय नौसेना की सरहाना
रक्षा मंत्री ने भारतीय नौसेना की ताकत और तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि कोई भी दुश्मन उनकी पहुंच से बाहर नहीं है और कोई समुद्र उनके लिए विशाल नहीं। उन्होंने नौसेना से अपनी तैयारियों में कोई कमी न रखने को कहा, क्योंकि अब तक का प्रदर्शन तो बस “वार्म अप” था।
भारत पूरी तरह से तैयार
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की खबरें समय-समय पर सामने आती रहती हैं। राजनाथ सिंह ने यह भी जोड़ा कि नया भारत आतंकवाद के खिलाफ सीमा के इस पार और उस पार दोनों जगह प्रभावी कार्रवाई करने में सक्षम है। रक्षा मंत्री के इस बयान ने भारतीय नौसेना की ताकत और संकल्प को रेखांकित किया है, साथ ही पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी है कि भारत किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।