जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार संवेदनशील स्थानों पर निरीक्षण कर रहे हैं पुलिस अधीक्षक
अमरोहा,संवाददाता : अमरोहा जिले में कानून व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने आधी रात को पुलिसिंग का औचक निरीक्षण किया। गुरुवार की रात एसपी सबसे पहले शहर कोतवाली पहुंचे, उसके बाद डिडौली कोतवाली क्षेत्र की इकोंदा चौकी का निरीक्षण किया। जब एसपी इकोंदा चौकी पहुंचे, तो वहां सन्नाटा पसरा था। चौकी इंचार्ज दरोगा सुंदर लाल को मौके पर ड्यूटी के दौरान सोते हुए पाया गया। एसपी के साथ गए पुलिस कर्मियों ने जब दरोगा को जगाया, तो एसपी ने ड्यूटी के समय सोने का कारण पूछा। दरोगा सुंदर लाल संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिस पर एसपी ने तत्काल उन्हें सस्पेंड कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार रात में संवेदनशील स्थानों पर निरीक्षण कर रहे हैं। चौकी इंचार्ज की इस लापरवाही पर की गई सख्त कार्रवाई के बाद जिले भर के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।