आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने पर मिली सराहना

पटना, संवाददाता : पीएम मोदी ने शुक्रवार को पटना हवाई अड्डे पर बिहार के उभरते क्रिकेट सितारे वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की। यह खास मुलाकात तब हुई जब प्रधानमंत्री दो दिवसीय बिहार दौरे पर थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वैभव की क्रिकेट प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “पटना हवाई अड्डे पर युवा क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से भेंट हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
बिहार का गौरव बना वैभव
समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी महज़ 14 साल की उम्र में वह कारनामा कर चुके हैं जो बड़े-बड़े सितारे अपने करियर में कभी नहीं कर पाते। 28 अप्रैल 2025 को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद से ही वैभव को पूरे देश में युवा प्रतिभा के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
परिवार के साथ हुई मुलाकात
पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई मुलाकात के दौरान वैभव के माता-पिता भी मौजूद थे। यह पल न सिर्फ वैभव के क्रिकेट करियर बल्कि उनके व्यक्तिगत जीवन में भी प्रेरणादायक क्षण बन गया।