सीरीज के तीन एक दिवसीय मुकाबले कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे
लखनऊ,संवाददाता : टी-20 मुकाबलों की सफल मेजबानी के बाद राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के और बड़े मुकाबलों की मेजबानी का अवसर मिला है। इस बार इकाना स्टेडियम भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जाने वाले चार दिवसीय मुकाबलों की मेज़बानी करेगा। यह ऐतिहासिक सीरीज सितंबर-अक्तूबर के बीच आयोजित की जाएगी, जो आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को बीसीसीआई द्वारा पहली बार दो बड़ी क्रिकेट शक्तियों की ए टीमों के बीच सीरीज की मेजबानी सौंपी गई है। इस सीरीज के तीन एक दिवसीय मुकाबले कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।
यूपीसीए डायरेक्टर राजीव शुक्ला ने कहा, “उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ लखनऊ और कानपुर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया ए टीम के आगामी मुकाबलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और भविष्य में राजधानी व कानपुर में अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा।”
जारी कार्यक्रम:
- पहला चार दिवसीय मैच:
16 से 19 सितंबर
इकाना स्टेडियम, लखनऊ - दूसरा चार दिवसीय मैच:
23 से 26 सितंबर
इकाना स्टेडियम, लखनऊ - वनडे सीरीज:
- पहला मैच: 30 सितंबर
- दूसरा मैच: 3 अक्तूबर
- तीसरा मैच: 5 अक्तूबर
स्थान: ग्रीनपार्क स्टेडियम, कानपुर
इकाना स्टेडियम का ट्रैक रिकॉर्ड:
गौरतलब है कि छह नवंबर 2018 को अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने वाले इकाना स्टेडियम में अब तक छह टी-20, एक टेस्ट और नौ वनडे (विश्वकप समेत) मुकाबले खेले जा चुके हैं। साथ ही, आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के घरेलू मैदान होने के नाते पिछले तीन सीज़नों में यहां 22 मुकाबले आयोजित हुए हैं। आने वाले चार दिवसीय मुकाबलों के बाद इकाना स्टेडियम भविष्य में और अधिक टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिए भी तैयार हो सकता है।