राज्य सरकार दे रही है आवास, शिक्षा व आजीविका पर विशेष ध्यान
जयपुर/श्रीगंगानगर,संवाददाता : राज्य सरकार घुमन्तू, अर्द्धघुमन्तू और विमुक्त जातियों के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह बात शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को श्रीगंगानगर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में कही, जिसमें इन समुदायों के अनेक परिवारों ने भाग लिया। मंत्री दिलावर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य इन समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ना है और उन्हें स्थायी आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और सम्मानजनक जीवन के संसाधन उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि सरकार भूमि पट्टों के वितरण की दिशा में भी काम कर रही है, ताकि ये परिवार स्थायी निवास बना सकें।
शिक्षा व आवास पर विशेष जोर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन जातियों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए छात्रावास खोले गए हैं। साथ ही, आवास निर्माण के लिए भूखंड और अन्य आवश्यक संसाधन भी प्रदान किए जाएंगे। इससे इन समुदायों को सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी।
स्वनिधि योजना का लाभ
कार्यक्रम में उपस्थित लुहार, मदारी, सांसी सहित अन्य समुदायों के परिवारों ने अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। उन्होंने सरकार द्वारा मिलने वाली स्वनिधि योजना के तहत ₹10,000 की आर्थिक सहायता पर आभार प्रकट किया।
सरकार का आश्वासन
मंत्री दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार इन जातियों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र परिवार तक समय पर पहुंचे और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।