अनावश्यक शटडाउन और उपभोक्ताओं की अनदेखी करने वाले कर्मचारियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
लखनऊ,संवाददाता : राजधानी में लगातार बढ़ रही बिजली कटौती की शिकायतों के बीच ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार को खुद मोर्चा संभालते हुए सीजी सिटी स्थित राजभवन खंड उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने लॉग बुक खंगाली, लोड पैनल और पावर ट्रांसफार्मर की स्थिति का जायजा लिया।
मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज, ट्रिपिंग और अनावश्यक कटौती जैसी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। ऊर्जा मंत्री ने उपकेंद्र की क्षमता, फीडरों से होने वाली बिजली आपूर्ति और अनुरक्षण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने ट्रांसफार्मर के रिपेयरिंग और रिप्लेसमेंट कार्यों की भी पड़ताल की और तुरंत सुधार के निर्देश दिए। दिन में कई बार अनुरक्षण के नाम पर लिए जा रहे शटडाउन पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने कहा कि सुधार कार्य एक ही बार में निपटाए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अनावश्यक शटडाउन और उपभोक्ताओं की अनदेखी करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने राजधानी में किसी भी स्थिति में बेवजह बिजली कटौती, ट्रिपिंग या वोल्टेज की समस्या को बर्दाश्त न करने की बात दोहराई। साथ ही पावर ट्रांसफार्मरों के आस-पास सफाई और पेड़ों की नियमित छंटाई के भी निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रांसफार्मर के जलने या कटौती के पीछे लोड व तेल की कमी जैसे बहानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं के कॉल न उठाने वाले और लापरवाह कर्मचारियों पर सख्ती की चेतावनी दी और 1912 हेल्पलाइन पर मिलने वाली शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने को कहा। अंत में उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति को लेकर चौकस रहें और बिजली चोरी या अवैध कनेक्शन (कटियाबाजी) पर कड़ी कार्रवाई करें।