पिट्ठू बैग से छह अवैध तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद
कौशांबी,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शुक्रवार की रात एसओजी और थाना पिपरी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक असलहा तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग करने वाले आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस के मुताबिक, थानाध्यक्ष प्रभारी एसओजी सिद्धार्थ सिंह व पिपरी थाने की टीम कसेंदा बॉर्डर के पास अपराधियों की धरपकड़ में लगी थी। तभी प्रयागराज की ओर से आ रहा एक संदिग्ध बाइक सवार नजर आया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक तेज रफ्तार से भागने लगा।
संयुक्त पुलिस टीम ने पीछा करते हुए पिपरी के पास घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी झाड़ियों में बनी कच्ची सड़क की ओर भागा, लेकिन बाइक फिसलने से गिर पड़ा और पैदल भागते हुए पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी। घायल तस्कर को मौके पर ही दबोच लिया गया।
छह अवैध तमंचे और कारतूस बरामद
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अबू तालिब पुत्र अबरार निवासी मुबारकपुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज (हाल पता: हटवा, थाना पूरामुफ्ती) के रूप में हुई है। उसके पिट्ठू बैग से छह अवैध तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।
पिछले मामलों में भी फरार था आरोपी
पूछताछ में अबू तालिब ने खुलासा किया कि वह इन हथियारों को बेचने जा रहा था। उसने यह भी माना कि जनवरी 2025 में वह गौवंश से भरा डीसीएम ट्रक लेकर बिहार भाग रहा था, जिसे चंदौली पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन वह फरार हो गया था। वह थाना अलीनगर, जनपद चंदौली से वांछित भी चल रहा था।